बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: देवघर से ट्रैक्टर चुराकर ला रहे तीन चोर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त - वाहन चेकिंग के दौरान चोर गिरफ्तार

एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कटोरीया पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरों को पकड़ा. वाहन चोर गिरोह का मुख्य सदस्य संतोष कुमार यादव भाग निकलने में सफल रहा.

Banka Three thief arrested
देवघर से ट्रैक्टर चुराकर ला रहे तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 4:56 PM IST

बांका (कटोरिया): झारखंड के देवघर से ट्रैक्टर चुराकर ला रहे वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को कटोरिया में पकड़ा गया है. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कटोरीया पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरों को पकड़ा. पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर और चोरों की दो बाइक को जब्त किया है.

देखें रिपोर्ट

जमुई के रहने वाले हैं तीनों चोर
गिरफ्तार हुए तीनों चोर जमुई जिला के रहने वाले हैं. घनश्याम रावत और सोनू कुमार सिन्हा सिकंदरा थाना क्षेत्र के टुल्लाडीह गांव का है. तीसरा चोर पंकज यादव धरसंडा गांव का है. वाहन चोर गिरोह का मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार यादव भाग निकलने में सफल रहा.

कटोरिया पुलिस की अहम रही भूमिका
वाहन चेकिंग अभियान में एसडीपीओ के साथ कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अनिल मंडल, महेश कुमार झा, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मंटू कुमार, नागेंद्र कुमार और विपिन प्रसाद शामिल थे. गिरफ्तार चोरों से एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने पूछताछ की.

"सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात कांवरिया रोड पर हमलोग वाहन चेक कर रहे थे. ट्रैक्टर चोरी के बारे में पहले से सूचना थी. हमलोगों ने एक ट्रैक्टर को रोका तो उसे ड्राइव कर रहा युवक ट्रैक्टर से कूद गया और एक अन्य युवक की बाइक पर बैठकर भागने लगा. हमलोगों ने पीछा कर दो बाइक पर सवार तीन चोरों को पकड़ा. एक बाइक सवार चोर भाग गया."- प्रेमचंद्र सिंह, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details