बांका (चांदन):झारखंड सीमा पर बने करुआ पाथर बेरियर पर शुक्रवार सुबह एक पुआल लोड मालवाहक ऑटो से 10 पेटी विदेशी शराबबरामद किया गया. जबकि चालक सहित एक अन्य को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है.
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सुबह एक पुआल लोड ऑटो को जांच के लिए रोकने पर उसपर सवार एक युवक गाड़ी से उतर कर भागने लगा. जिसको पीछा कर पकड़ा गया और ऑटो को थाना लाया गया. वाहन को थाना लाकर जांच किया गया तो पुआल के नीचे 10 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया.