बांका:जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 488 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पंजवारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर और रजौन थाना क्षेत्र से 260 बोतल के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजवारा में उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट के रास्ते झारखंड के गोड्डा से एक मैजिक वाहन पर छिपाकर शराब लायी जा रही थी. जबकि 260 बोतल देसी शराब रजौन-भवानीपुर मार्ग से ऑटो से लायी जा रही थी.
228 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पोस्ट पर जेएसआई मुकेश सिंह के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान गोड्डा की तरफ से आ रही मैजिक वाहन को जांच के लिए रोका गया. वाहन की सीलिंग देख कर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद वाहन को पंजवारा थाने लाया गया.
जहां सीलिंग में लगी रेक्सिन को खोल कर वाहन की तलाशी ली गयी तो 228 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मैजिक से आ रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान भागलपुर के बरारी मुहल्ला निवासी राहुल कुमार और सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी विकास कुमार यादव रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.