बांका: जिले के चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेकपोस्ट पर वाहन चेंकिग के दौरान शराब की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के पास से 10 पेटी शराब और एक कार को अपने कब्जे में लिया. सभी तस्कर क्रमश: सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
बांका: 447 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - सहरसा
बांका के चांदन थाना ने शराब के बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक कार का पीछा कर 447 बोतल शराब के साथ 1 कार और 3 मोबाइल को भी जब्त किया है.
'डीजल टंकी के नीचे छिपाया था शराब'
इसको लकेर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह दर्दमारा चेकपोस्ट पर वाहन की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक कार तेजी से आ रही थी. कार को रुकने का इशारा दिया गया. बावजूद कार चालक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार चालक को रास्ते में घेर लिया. मौके पर जब कार कि तलाशी ली गई तो कार ने नीचे डीजल टंकी के बगल में बिशेष बॉक्स के नीचे से 447 बोतल शराब जिसमें 75 एमएल का 112 बोतल, 180 एमएल का 46 बोतल, 775 एमएल का 12, बोतल, 373 एमएल का 289 बोतल शराब और तीन मोबाइल बरामद किया गया.
शराब के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान संतोष कुमार, गांधी पथ नगर, सहरसा, मो. सदय आलम धेलार मधेपुरा, गौरव कुमार रहमान चौक सहरसा निवासी के रूप मे हुई. पुलिस ने कहा कि फिलहाल शराब तस्करों से पूछताछ जारी है और इस धंधे के मुख्य सरगना का पता लगाया जा रहा है.