नवादा: पूरे देश में लॉक डाउन और प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद जिले के शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने रविवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह मोड़ के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. स्कॉर्पियो व बोलेरो से शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्करों भी को भी गिरफ्तार किया है.
लॉक डाउन : नवादा में 499 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पूरे देश में लॉक डाउन और प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद जिले के शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने रविवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह मोड़ के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
nawada
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नें छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मिली जानकारी के आधार पर रजौन पुलिस एसआई मोहम्मद आफताब ने पिपराडीह मोड़ के समीप शराब भरी दो वाहन और तीन शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 499 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.
तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर रजौन थाना लाया गया. पुलिस के अनुसार ये लोग दूसरे राज्यों से शराब तस्करी कर यहां होम डिलीवरी कर मोटी रकम कमाते हैं.