बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों ने मेहरपुर गांव में आर्मी जवान के सूने घर से नगदी सहित तीन लाख का सामान चोरी कर लिया. आर्मी जवान अमीत कुमार का परिवार बांका शहर के नेहरू कॉलोनी में रहता है. गांव में बुजुर्ग पिता जितेंद्र प्रसाद सिंह अपने दो बेटों के साथ रहते हैं.
बांका: मेहरपुर में आर्मी जवान के घर से नकदी सहित तीन लाख की चोरी - बांका खबर
बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में आर्मी जवान के सूने घर से चोरों ने नगदी सहित तीन लाख का सामान चोरी कर लिया. घर की पड़ताल करने के बाद पीड़ित के परिवार वालों ने बताया कि 20 हजार नकद, दो भर सोना सहित तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी हुई है.
जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह टहलने निकले तो अमीत के घर का दरवाजा खुला था. मन में शंका होने पर घर के अंदर कदम रखा तो अंदर कमरे का ताला टूटा मिला और सारा सामाना बिखरा पड़ा देखा. इसकी सूचना अमीत को देने के साथ ग्रामीणों को भी बताया."
2 भर सोना चोरी
इसके बाद आर्मी जवान की पत्नी गांव पहुंची. घर की पड़ताल करने के बाद पीड़ित के परिवार वालों ने बताया कि 20 हजार नकद, दो भर सोना सहित तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी हुई है. इसके बाद सूचना शंभूगंज थाना को दी गई.