बांका: आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले के तीन आईटीआई कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसमें प्रखंड के अंतर्गत लकड़ीकोला स्थिति महिला और पुरुष आईटीआई कॉलेज के अलावा बौंसी स्थिति आईटीआई कॉलेजको शामिल किया जाना है. इसे लेकर तीन सदस्य टीम ने आईटीआई सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य तकनीकी संसाधनों की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें:अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral
तीन सदस्यीय टीम ने की आईटीआई कॉलेज की जांच
तीन आईटीआई कॉलेज की जांच करने के लिए पहुंचे तीन सदस्यीय टीम में टाटा टेक के प्रतिनिधि गुंजानाम जवानजालकर, लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक कुमार विश्वास रजक और आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राहुल कुमार शामिल थे. टीम ने बारी-बारी से तीनों जगहों पर संचालित आईटीआई कॉलेज के संसाधनों की जांच की. इन सभी आईटीआई ट्रेनिंग सेंटर में फिलहाल छात्रों को सिर्फ ट्रेनिंग दी जा रही है. अब तीनों सेंटरों को रोजगार परक बनाने बनाते हुए प्रोडक्शन सेंटर बनाने की योजना है. राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राहुल कुमार ने बताया कि आने वाले समय में तीनों सेंटर के प्रशिक्षणार्थी और शिक्षकों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से जोड़ा जाएगा.
ITI कॉलेज में प्रैक्टिकल करती छात्राएं. ये भी पढ़ें:मंत्री के बयान 'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना हुई चूक
तीनों आईटीआई कॉलेज को किया जाएगा अपग्रेड
राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राहुल कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को प्लंबर ट्रेड में प्रशिक्षित कराकर नल जल योजना से जुड़े कार्यों में लगाया जाएगा. सरकार प्रथम चरण में टाटा टेक 60 आईटीआई कॉलेज के साथ प्राइमरी पार्टनर के रूप में कार्य करेगी. इसे लेकर तीन आईटीआई कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल करने की कवायद की जा रही है. एडवांस मशीन लगाने के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ग्राफिक डिजाइन व रोबोटिक मेंटेनेंस पर काम किया जाएगा. इसमें पीएचईडी विभाग को भी जोड़ा जाएगा. जिला अंतर्गत संचालित तीनों आईटीआई कॉलेज को जल्द अपग्रडे किया जाएगा. जिससे फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा सके. इससे नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा और छात्रों को बेहतर रोजगार भी मिलेगा.