बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः अगलगी में 3 घर राख, क्षति का किया जा रहा आंकलन - Fire incident in Banka

बाराहाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी.

बांका
बांका

By

Published : Nov 19, 2020, 8:56 PM IST

बांका(बाराहाट): जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव में गुरूवार देर शाम अचानक आग लग गई. अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गए. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के समय लोग खरना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, तभी घरों में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने दमकल को इसकी सूचना दी.

गांव निवासी सुशील यादव, केदार यादव और श्रीकांत यादव का खर आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को कुछ समझ में आने से पहले ही स्थिति बेकाबू हो चुकी था. तीनों घरों के सारे सामान जलकर राख हो गए.

'क्षति का किया जा रहा आंकलन'
फिर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ितों ने बताया कि अब खाने-पहनने को भी कुछ नहीं बचा है. वहीं, बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया की आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है. पीड़ितों को हर संभव सहायता की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details