बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से 3 घर जलकर खाक, एक मवेशी की भी मौत - three house burnt in fire incident

दूसरी घटना कोंच थाना क्षेत्र के निसुरपुर गांव की है. यहां अगलगी की घटना में मवेशी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से कई घंटे बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

banka
banka

By

Published : Jan 17, 2021, 8:27 PM IST

बांका/गया: दो अलग-अलग जिलों के दो थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटनासामने आई है. इससे तीन घर जल गए और एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गई. पहली घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गढ़ैल गांव स्थित बिंद टोला की है. यहां खाना बनाने के दौरान आग लग गई. इसमें दो घर जलकर राख हो गए. वहीं दोनों घरों में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार गंगापुर गढ़ैल गांव स्थित बिंद टोला में गृहिणी खाना बनाने के बाद कमरे में चली गई. इसी दौरान जट्टु मंडल के घर से धुंआ उठने लगा जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग रौद्र रूप धारण करते हुए भुमेश्वर मंडल के घर को अपने चपेट में ले लिया.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
घर में आग लगने के बाद ग्रामीणों में अफरा -तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जट्टु मंडल के घर में रखी बाइक अनाज, कीमती कपड़े, खाट, बिछावन जलकर राख हो गया. वहीं भुमेश्वर मंडल के घर में रखा धान, गेहूं, अनाज और एक भैंस जल गई. ग्रामीणों के प्रयासों से भैंस को बचा लिया गया.

ग्रामीण

समाजसेवी ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो -रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर भदरिया पंचायत के समाजसेवी सह युवा नेता प्रशान्त कुमार कापरी गांव पहुंचकर दोनों पीड़ित परिवार को तत्काल 21-21सौ रुपये की राशि दी. साथ ही सीओ से मिलकर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

घर में अचानक लगी आग
दूसरी घटना गया के कोंच थाना क्षेत्र के निसुरपुर गांव की है. यहां अगलगी की घटना में मवेशी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से कई घंटें बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि केर पंचायत के निसुरपुर ग्राम की रहने वाली विधवा विमला देवी के घर में अचानक आग लग गई.
ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.58 लाख के पार, अब तक 1457 लोगों की मौत

मवेशी, नगद राशि और कई घरेलू सामान जलकर हुए राख
आग लगने की जानकारी लोगों को होती तब तक आग की लपटों ने विमला देवी के फूस से बने घर को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों की मदद से घर में फंसी विमला देवी को निकाला गया. घटना में घर में बंधा मवेशी, नगद राशि और कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details