बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के बांका में भीषण Road Accident, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत - सड़क हादसा न्यूज

बिहार के बांका जिले के बांका-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत दो गई है. मृतकों में दो लोग भोज खाकर बाइक से लौट रहे थे, तो वहीं तीसरा व्यक्ति बाजार से सामान लेकर. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है...

three-died-in-road
three-died-in-road

By

Published : Jul 13, 2021, 10:48 PM IST

बांकाः खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर रामसरैया मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान टेंगपंजा गांव निवासी राहुल कुमार तांती, शिवम तांती और भीतिया निवासी बादशाह खेसर के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें-जमीन के लिए रोहतास में ट्रिपल मर्डर: पिता और 2 बेटों को तलवार से काट डाला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल तांती और शिवम तांती पास के गांव से भोज खाकर बाइक से लौट रहे थे. जबकि बादशाह खेसर बाजार कुछ सामान लाने बाजार जा रहे थे. तभी रामसरैया पुल के पास दोनों बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पोस्टमार्टम बुधवार सुबह में किया जाएगा.

मृतक राहुल कुमार के भाई प्रदीप तांती ने बताया कि गांव के ही शिवम तांती के आग्रह पर उसका भाई राहुल भोज खाने गया था. भोज खाकर लौटने के दौरान बारिश हो रही थी. वहीं इसी दौरान वरूण ने बताया कि खेसर बाजार से लौट रहे थे. तभी दोनों बाइक की आपस में टक्कर हुई है.

इसे भी पढ़ें- खुलासा: मम्मी-पापा ने बेटी का कत्ल कर शव को तालाब में फेंका, फिर कराई अपहरण की FIR

खेसर थाना ध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल में ही रखा गया है. सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है. परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details