बांका:अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेफरल अस्पताल के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. एक युवक की मौत तो मौके पर ही हो गई थी, जबकि दूसरे ने भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे
बता दें कि स्कोर्पियो, बाइक और साइकिल की भीषण टक्कर में एक आठ वर्षीय बालक सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया था. यहां से डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए में भागलपुर रेफर कर दिया था.
घायलों का मायगंज अस्पताल में इलाज जारी तीन की मौत
इस सड़क हादसे में बाइक चालक अवधेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, साईकिल सवार शंभू पोद्दार की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. बाइक सवार सचिन कुमार ने इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों में अस्पताल कर्मी राहुल कुमार, स्कॉर्पियो ड्राइवर अरविंद मंडल और प्रिंस मंडल का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कार और बाइक में टक्कर, चपेट में साइकिल सवार
बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अपने गांव के सचिन कुमार और अवधेश सिंह के साथ बाइक से रेफरल अस्पताल से अमरपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक में टकरा गयी. इस भीषण टक्कर की चपेट में साइकिल सवार शंभू पोद्दार आ गया.
भोज खाकर लौटने के दौरान भीषण हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो चालक अरविंद मंडल अमरपुर स्थित कोल्डस्टोरेज के पास अपने किसी रिश्तेदार के यहां भोज खाने आया था. भोज खाकर वह रजौन के लिए निकला ही था कि तेज रफ्तार के कारण नियंत्रिण खो दिया और रेफरल अस्पताल के पास ही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटाना में स्कॉर्पियो चालक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.