बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बंधन बैंककर्मी से लूट कांड में 3 गिरफ्तार, चौथा आरोपी फरार - three accused arrested in robbery case

बांका के बेलहर में बंधन बैंक कर्मी के साथ लूट कांड में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूट का सामान बरामद किया गया है.

ो

By

Published : Apr 24, 2021, 7:44 PM IST

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों दसपसेया धर्मशाला के पास बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटपाट हुई थी. लूटकांड में बेलहर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए धीरज कुमार पिता बैसाखी पंडित ग्राम तिलकपुर, चंदन कुमार पिता नरेश पंडित ग्राम तिलकपुर और चंद्र भूषण कुमार पिता हरेंद्र पंडित ग्राम दुधनिया के रहने वाले हैं.

बंधन बैंक कर्मी से हुई थी लूट
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक के साथ लूट का 3 हजर रुपये, एक टैब, बंधन बैंक की डायरी, बंधन बैंक का ग्रुप रजिस्टर आदि बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने छापेमारी अभियान के दौरान चंद्र भूषण कुमार को गांव में ही धर दबोचा.

इसके बाद धीरज कुमार, चंदन कुमार तिलकपुर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लूट कांड के शिकार बैंककर्मी ईटहरी गांव से वसूली कर बैंक जाने के दौरान बाइक सवार ने 23,800 रुपये सहित अन्य सामान छीन लिया था.

चौथा आरोपी जल्द होगा गिरफ्त में
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड का सरगना कोई और चौथा आरोपी फरार है. जिसे किसी भी तरह पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्दी ही चौथा आरोपी पुलिस के चंगुल में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details