बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चोर को जेल भेजने पर हुई जमकर मारपीट, SP ने दिया कार्रवाई का आदेश

बांका के रजौन में हुई चोरी की वारदात में रविवार को जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

banka
banka

By

Published : May 11, 2020, 5:19 PM IST

बांका: जिले के रजौन में 8 मई की रात पंकज शर्मा के किराना दुकान में हुई चोरी को लेकर जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक अंकुश मंडल के जेल जाने के बाद उसके परिजनों ने किराना दुकान के मालिक पंकज शर्मा सहित कई लोगों के साथ मारपीट की. जिसमें कई लोग घायल हो गए. बता दें कि पंकज शर्मा के परिवार ने ही अंकुश को नामजद किया था.

पीड़ितों ने हमलावर के बारे में बताया कि वे सभी नशे में थे. उधर हमला और मारपीट की सूचना पर दारोगा भूषण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुद्धन पासवान ने गांव के ही राजा, राहुल, नवीन, जवाहर, मंडल सहित अन्य असामाजिक तत्वों के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया है. रविवार को उक्त लोगों ने ही उनके घरों में घुसकर लूटपाट करते हुए सारा सामान तहस-नहस कर दिया था. साथ ही जान मारने की धमकी भी दी. ग्रामीणों के अनुसार बुद्धन शातिर अपराधी है. पकड़े गए अंकुश ने भी बुद्धन सहित अन्य का नाम चोरी की घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी थी.

SP ने दी जानकारी
वहीं, घटना के बाद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है. इसको लेकर थानाध्यक्ष ने त्वारित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही दोषियों पर कड़ी सजा की बात कही गई है. बता दें कि गिरफ्तार अंकुश ने ही पुलिस को बुद्धन पासवान सहित अन्य फरार बदमाशों का नाम बताया. दुकानदार पंकज शर्मा ने चोरी के मामले में अंकुश को ही नामजद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details