बांका:अमरपुर थानाक्षेत्र के इंग्लिश गांव से अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि रोज की तरह मैंने अपनी बाइक बुधवार की रात घर के बाहर लगायी थी. उसके बाद घर में सोने चला गया.
बांका: घर के बाहर से बाइक की चोरी, FIR दर्ज - bike Theft in banka
बांका में घर के बाहर से चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बाइक की चोरी
घर से गायब हुई बाइक
सुबह करीब 4 बजे नींद खुलने पर जब घर से बाहर आया तो, देखा बाइक गायब हो चुकी है. मैंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवक के दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.