बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बीती रात चोरों ने मचाया उत्पात, दुकान और घर को बनाया निशाना - Theft incident in shop in Banka

कटोरिया बाजार की एक दुकान और पास के मोहल्ले के एक बंद घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद सामान लेकर आराम से फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

banka
banka

By

Published : Nov 21, 2020, 4:14 PM IST

बांका(कटोरिया): जिले में चोरी की वारदात तेजी से बढ़ रही है. बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामला कटोरिया बाजार के इलाके से जुड़ा है. जहां शुक्रवार रात चोरों ने एक दुकान और एक मकानों पर हाथ साफ किया.

कटोरिया-देवघर रोड़ पर स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान से करीब 60 रुपए के सामान की चोरी कर ली गई. दुकान के पीछे के ग्रिल का ताला तोड़कर घुसे बदमाशों ने 30 टायर, 5 डब्बा मोबील और कुछ नगदी चोरी कर ली.

शिक्षिका के घर चोरी
बाजार के बगल में स्थित एक मोहल्ले में बदमाशों ने शिक्षिका संगीता कुमारी के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाश बक्सा तोड़कर महंगे कपड़े और सिलाई मशीन लेकर फरार हो गए. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य छठ मनाने घाट पर गए थे. चोर जाते-जाते मोहल्ले में खड़े एक ट्रैक्टर की बैटरी भी ले गए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक शंभुनाथ यादव घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. बता दें कि रात घटना से स्थानीय लोगों के साथ-साथ कटोरिया पुलिस की भी निंद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details