बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः ज्येष्ठौर नाथ मंदिर स्थित ठाकुड़बाड़ी में चोरी, FIR दर्ज

अमरपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठौर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित ठाकुड़बाड़ी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाश ठाकुड़बाड़ी का गेट तोड़कर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए.

बांका
बांका

By

Published : Jul 26, 2020, 1:54 PM IST

बांका(अमरपुर): जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में बदमाशों ने अमरपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठौर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित ठाकुड़बाड़ी को निशाना बनाया है.

ठाकुड़बाड़ी में चोरी
बदमाश शनिवार की रात ठाकुड़बाड़ी के गेट तोड़कर नगदी सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. जाते-जाते मंदिर परिसर में स्थित दुकान से 2 हजार रुपए और करीब 2 हजार रुपए के मुल्य का सामान चुरा लिया.

दुकानदार अमित सिंह तोमर ने बताया कि रोजाना की तरह बीते रात गुमटी बंद कर घर चला गया था. सुबह गुमटी खोलने आया तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था. गुमटी में रखे बक्शे को खोला तो उसमें रखे दो हजार रुपए गायब थे और लगभग दो हजार का सामान भी गायब था.

थाने में की शिकायत
मंदिर के पुजारी रमन बाबा ने बताया कि सुबह पूजा करने ठाकुड़बाड़ी गया तो दरवाजा में लगी कुंडी टूटी हुई थी. अंदर दानपेटी में रखे रुपए गायब थे. मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details