बांका(अमरपुर): जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में बदमाशों ने अमरपुर के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठौर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित ठाकुड़बाड़ी को निशाना बनाया है.
ठाकुड़बाड़ी में चोरी
बदमाश शनिवार की रात ठाकुड़बाड़ी के गेट तोड़कर नगदी सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. जाते-जाते मंदिर परिसर में स्थित दुकान से 2 हजार रुपए और करीब 2 हजार रुपए के मुल्य का सामान चुरा लिया.