बांकाःबिहारके बांका (Banka) में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को अपना निशाना बनाया. लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार चोरों ने आनंदीपुर गांव निवासी किशन साह के घर से बीस हजार नगद और एक मोबाइल, रामानंद साह के घर से एक मोबाइल और पचपन सौ रूपया नकद, अंबिका शर्मा के घर से 18 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने एवं बाबूलाल साह के घर से एक मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- छठ पर गये थे घर..80 हजार कैश और लाखों रुपए के जेवरात ले गये चोर
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि हम सपरिवार अपने-अपने घरों में सो रहे थे. लगभग तीन बजे जब नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा. थोड़ी देर में पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोर दीवार फांदकर आए थे. चोरी कर फरार हो गए.