बांका (कटोरिया) : बांका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर सुईया थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत पंद्रह वर्षों से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उक्त अभियुक्त का नाम गोपाल पंडित ग्राम नावाडीह बताया गया है. सुईया थाना में उसके खिलाफ बम विस्फोट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
बांका: बम विस्फोट कांड में 15 साल से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested gopal pandit
बांका में पुलिस ने पंद्रह वर्षों से फरार एक अभियुक्त गोपाल पंडित को गिरफ्तार किया है. साल 2005 में बम विस्फोट अधिनियम के तहत उसके खिलाफ सुईया थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
2005 से ही फरार था गोपाल पंडित
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय दल बल के साथ शामिल थे. साल 2005 में बम विस्फोट अधिनियम के तहत उसके खिलाफ सुईया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से छापेमारी अभियान चला रही थी. लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रह रहा था.
चुनाव के मद्देनजर गिरफ्तारी अभियान हुआ तेज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटोरिया और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह स्थित घर की घेराबंदी की, सात ही उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल पंडित को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.