बांका:जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मेन रोड के पास स्थित संझा गांव के बहियार से एक युवक का शव बरामद हुआ है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मृतक की पहचान शिकानपुर गांव निसावी विनोद यादव के 22 साल के बेटे नितेश कुमार यादव के रूप में हुई है. उसके पिता ने बताया कि नितेश शनिवार को ही रात 8 बजे अपने घर शिकानपुर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. उसका पता भी लगाया गया पर कुछ भी पता नहीं चल सका. वहीं, रविवार को सुबह संझा के कुछ ग्रामीणों ने सुजालकोरमा की ओर जाने वाली सड़क किनारे बाइक पड़ा देख फोन पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो नितेश का शव बरामद हुआ.