बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: संझा गांव के बहियार से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका - dead body recover from banka news

संझा गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान हो गई है. वहीं, पुलिस मृतक युवक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Sanjha village in Banka
Sanjha village in Banka

By

Published : Feb 7, 2021, 3:56 PM IST

बांका:जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मेन रोड के पास स्थित संझा गांव के बहियार से एक युवक का शव बरामद हुआ है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मृतक की पहचान शिकानपुर गांव निसावी विनोद यादव के 22 साल के बेटे नितेश कुमार यादव के रूप में हुई है. उसके पिता ने बताया कि नितेश शनिवार को ही रात 8 बजे अपने घर शिकानपुर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. उसका पता भी लगाया गया पर कुछ भी पता नहीं चल सका. वहीं, रविवार को सुबह संझा के कुछ ग्रामीणों ने सुजालकोरमा की ओर जाने वाली सड़क किनारे बाइक पड़ा देख फोन पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो नितेश का शव बरामद हुआ.

शव ठिकाने लगाने का प्रयास
बता दें कि युवक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बहियार में फेंक दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं- नवादा में यात्री बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने कहा कि मृतक युवक के पिता विनोद यादव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जल्द छापेमारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details