बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असम में हुए आतंकवादी हमले में बांका का जवान सोनू शहीद, बिहार पुलिस में है पत्नी

असम में सेना के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack In Assam) में बांका निवासी सोनू कुमार की मौत की सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. सोनू मूल रूप से बांका के निवासी थे. परिवार इन दिनों भागलपुर में रहता है. वहीं सोनू की पत्नी सुपौल में बिहार पुलिस में सेवारत है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका निवासी सोनू शहीद
बांका निवासी सोनू शहीद

By

Published : Feb 14, 2022, 1:50 PM IST

बिहारः असम में सेना के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलेमें बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के महुआ गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू कुमार (Bankas Son Sonu Kumar Martyr in Terrorist Attack In Assam) सहित 5 जवान शहीद हो गए है. सोनू के पिता त्रिभुवन यादव सेना से रिटार्यड हैं और मां बबिता देवी शिक्षिका हैं. रिटार्यड होने के बाद से सोनू के पिता भागलपुर में घर बनाकर रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद के लाल की अंतिम विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, पंचतत्व में विलीन हुए शहीद लवकुश शर्मा

वहीं सोनू की पत्नी कविता देवी बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. वह इन दिनों सुपौल जिले में तैनात है. 2018 में भागलपुर जीरोमाइल निवासी कविता से सोनू की शादी हुई थी. उनका एक ढाई साल का पुत्र विभांशु कुमार है.

परिवार के अन्य लोगों के साथ सोनू के पिता इन दिनों भागलपुर में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर और पैतृक गांव महुआ में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. सूचना मिलते ही भागलपुर और बांका में परिवार में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोनू काफी मिलनसार था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details