बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः खुल गए मंदिर और शॉपिंग मॉल, सरकारी निर्देशों का कराया जा रहा पालन - lockdown in banka

शॉपिंग मॉल के मैनेजर ने कहा कि मॉल में प्रवेश से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि यहां लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.

banka
banka

By

Published : Jun 8, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

बांकाःजिले में सोमवार से मंदिर, मस्जिद, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां खुल गए हैं. इससे पहले सभी स्थलों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया. सभी जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.

मंदिर खुलने के बाद पूजा करती श्रद्धालु

मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर चल रहे हैं युवा
खरीदारी करने निकले युवा मो. सोहेल खान ने बताया कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने घरों में कैद रहने को विवश कर दिया था. कोरोना को लेकर मन में भय तो है. लेकिन मास्क और सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. वहीं, अमित कुमार ने बताया कि बाजार आया तो देखा शॉपिंग मॉल खुल गए हैं तो खरीदारी करने पहुंच गया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. एक साथ अधिक ग्राहकों को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ग्राहकों की हो रही स्क्रीनिंग
शॉपिंग मॉल के मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवेश द्वार पर ग्राहकों के शरीर का तापमान मापा जा रहा है. तापमान 98 डिग्री से अधिक रहने पर घुसने नहीं दिया जा रहा है. जो ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आते, उनके लिए मास्क की व्यवस्था की गई है. सैनिटाइजर का भी इंतजाम है. शॉप को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि अभी कम ग्राहक पहुंच रहे हैं. इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details