बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मौका दीजिए, पांच साल में बिहार को बनाएंगे खुशहाल-तेजस्वी यादव - स्वीटी सीमा हेंब्रम ने मांगे वोट

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा.

तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

By

Published : Oct 18, 2020, 3:56 PM IST

बांका (कटोरिया): मिनी मधेपुरा के नाम से चर्चित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से आरजेडी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा. तेजस्वी ने कहा कि कटोरिया सीट से स्वीटी सीमा हेंब्रम नहीं बल्कि आपका बेटा तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहा है.

कटोरिया विधायक और आरजेडी प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

तेजस्वी ने युवाओं में भरा जोश
कटोरिया हाई स्कूल मैदान में लालू प्रसाद के अंदाज में तेजस्वी यादव ने अपने 20 मिनट के भाषण के दौरान युवाओं में काफी जोश भरा. तेजस्वी ने कहा कि लोगों को रोजगार देने, भ्रष्टाचार और गरीबी दूर करने से ही बिहार का भला होगा. मजदूरों का पलायन रोकना भी जरूरी है.

नियोजित शिक्षकों को समान वेतन का वादा
तेजस्वी ने नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने और परीक्षा फॉर्म की फीस भी माफ करने का वादा छात्रों से किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. यहां बेरोजगारी दर 46.6% है. बिहार में नीतीश कुमार ने एक भी कारखाना नहीं लगाया, जिससे यहां ना तो बेरोजगारी रुकी, ना पलायन रूका और ना ही महंगाई रूकी.

मतदाताओं से मांगा एक मौका
तेजस्वी ने खुशहाल बिहार और खुशहाल कटोरिया के लिए मतदाताओं से 5 साल का एक और मौका मांगा. इस दौरान राजद नेता अजय यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष विशाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष मीर अख्तर अली, भूदेव यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, रामाकांत यादव, नरेश तांती, राजीव गुप्ता, परवेज आलम, विकास भारती, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन, अशोक यादव, उत्तम प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details