बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार में बिहार में नहीं हुआ विकास -तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव का प्रचार अभियान

बांका में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार चलाते रहे. उसके बाद भी बिहार का विकास नहीं हुआ है.

banka
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 17, 2020, 6:19 PM IST

बांका (बेलहर):प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झमा मैदान में शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यकाल को बेरोजगारी, घूसखोरी, भुखमरी, मजदूरों का पलायन कराने और 60 घोटाले की सरकार बताया.

चुपचाप बैठे रहे मुख्यमंत्री
तेजस्वी प्रसाद ने 15 वर्षों के नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों को बताया कि कोरोना और बाढ़ के समय में जब झारखंड के मुख्यमंत्री मजदूरों को दूसरे राज्यों से हवाई जहाज और स्पेशल ट्रेन से मंगवा रहे थे. तब हमारे बिहार के मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे थे.

भूख से मर गए मजदूर
बिहार के मजदूर पैदल, भूखे, प्यासे अपने घर लौटने के लिए बेबस हो रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि कई मजदूर भूख से मर गए, कई दुर्घटना में, तो कई लोग ट्रेन से कटकर मर गए लेकिन राज्य की सरकार ने मजदूरों को लाने की कोई भी व्यवस्था नहीं की.

दस लाख लोगों को नौकरी
15 वर्षों तक नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार चलाते रहे. उसके बाद भी बिहार का विकास नहीं हुआ. यदि बिहार का विकास होता तो, लोग रोजी रोजगार के लिए, पढ़ाई के लिए, इलाज के लिए बाहर क्यों जाते. 15 वर्षों में ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया. ना ही विशेष पैकेज. ना ही कल कारखाने खोले गए. ना ही युवाओं को रोजगार दिया गया. यदि हमारी सरकार आएगी तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी दिया जाएगा.

समान कार्य के लिए समान वेतन
नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी. युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फ्री फॉर्म, फ्री किराया दिया जाएगा. बिहार में बिजली उत्पादन कराए जाएंगे. कल कारखाने खोल कर रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बेलहर की प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के रद्द कोड को लागू करने, सुईया को प्रखंड बनाने, बदुआ नदी पर बारा चित्रसेन में पुल बनाने आदि स्थानीय मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया.

वोट देने की अपील
तेजस्वी प्रसाद ने बेलहर विधानसभा प्रत्याशी रामदेव यादव को राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन पर मत देकर विजयी बनाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता सह संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक रामदेव यादव, नाथनगर के पूर्व राजद प्रत्याशी रुबिया खातून, फुल्लीडुमर जिला पार्षद नरेश यादव, चंदन के पूर्व प्रमुख पलटन यादव, यादव, पलटन यादव, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, राजद जिलाध्यक्ष तुलसी रजक, राजहंस पंडित, अनीता देवी, प्रमोद यादव,रामानंद यादव आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details