बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सभी को लालू जी ने ट्रेंड किया है, आज सब उन्ही को पाठ पढ़ा रहे हैं' - narendra modi

तेजस्वी ने बांका से महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

तेजस्वी यादव, राजद के स्टार प्रचारक

By

Published : Apr 13, 2019, 9:14 AM IST

बांका: आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने जिले के कटोरिया प्रखंड और फुल्लीडूमर प्रखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने बांका से महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार से देश का संविधान खतरे में है. केंद्र सरकार चुनाव जीतते ही देश से चुनाव प्रक्रिया को समाप्त कर लोकतंत्र का खात्मा करने की फिराक में है. तेजस्वी ने कहा कि बांका संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी को हराने के लिए एक साजिश के तहत गिरिधारी यादव को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि पलटू चाचा ने तो सिर्फ वोट कटवा ही खड़े किये हैं, इन सभी को लालू जी ने ही ट्रेनिंग दी है, और आज सभी लोग उन्ही को पाठ पढ़ाने का काम कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव, राजद के स्टार प्रचारक

कटोरिया में तेजस्वी की सभा
तेजसवी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लड़ाई भाजपा के खिलाफ, साम्प्रदायिकता के खिलाफ, हमेशा से लालू जी ने लड़ा है, अब उनका बेटा भी यही काम करेगा. यहां तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के 12 करोड़ जनता को धोखा देकर भाजपा की गोद में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लालच में बैठ गए. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लिप्त है.

'पिता लालू के खिलाफ साजिश'
तेजस्वी ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ 35 मामले दर्ज कराए गए हैं. चार दिन पहले जब अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची कारा पहुंचे तो मुझे मिलने नहीं दिया गया. इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि तेजसवी यादव तो बस बहाना था, क्योंकि नीतीश चाचा को भाजपा में जाना था.

फुल्लीडुमर की सभा में तेजस्वी बोले
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मनुवादियों के हाथ खेल रहे हैं. मनुवादी शक्तियां आरक्षण खत्म करने पर उतारू हैं. वह चाहते हैं कि कोई पिछड़ा, दलित, आदिवासी बड़ा आदमी नहीं बन सके. सृजन घोटाले से बचने के लिए बीजेपी की गोद में नीतीश जा पहुंचे. मैं भी चाहता तो बीजेपी से हाथ मिला कर बिहार का मुख्यमंत्री बन जाता लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details