बांका: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बांका पहुंचे थे. यहां उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.
सीएम पर निशाना
बांका: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बांका पहुंचे थे. यहां उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.
सीएम पर निशाना
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के पास कितने भी छापे पड़े हो. उसका अंजाम कुछ नहीं हुआ है. उनके पास न ही कोई सिद्धांत है और न ही किसी विचार को रखते हैं. प्रदेश के सीएम को सिर्फ कुर्सी से प्यार है. तेजस्वी यादव ने बोला कि अगर वो लालची होते तो बीजेपी से मिलकर प्रदेश के अभी सीएम होते.
नहीं करेंगे समझौता
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भाषण के दौरान पिता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी समझौता नहीं किया है. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए बेटा भी कभी अपने मानदंडों से समझौता नहीं करेगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें श्री राम याद आते हैं. अभी चुनाव शुरु हो गया है तो बीजेपी फिर से मंदिर और श्रीराम का राग अलाप रही है.
पीएम पर क्या बोले
पीएम मोदी पर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला. उन्होंने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रहे हैं. वह युवाओं से पकोड़ा बेचेने को कह रहे हैं. पीएम ने देश की जनता को 15 लाख देने का वादा किया था. लेकिन, लोगों को कुछ नहीं मिला. देश की जनता ठगा महसूस कर रही है.