बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में सर्पदंश से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - बांका लेटेस्ट न्यूज

बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवारा गांव में सर्पदंश की वजह से किशोरी की मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

banka
बांका

By

Published : Nov 4, 2020, 8:59 PM IST

बांका:जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई थी. मृतका की पहचान ककवारा गांव निवासी दीपक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रुप में हुई है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सर्पदंश से हुई मौत
परिजनों के मुताबिक रिया दीपक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की बड़ी पुत्री थी. वह ककवारा उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा थी. मंगलवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी लोग सोने गए. रिया भी सोने के लिए अपने कमरे में बिस्तर पर गई. वहां पहले से छिपे बैठे एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से रात में ही उसकी झाड़-फूंक शुरू कराया गया. इसके बाद परिजनों ने बुधवार की सुबह उसे अस्पताल भी लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details