बांकाः जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य मार्ग पर डोमो कुमारपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसके पिता घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर खूब बवाल काटा.
ये भी पढ़ेंः RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए
दरअसल, डोमो कुमारपुर गांव निवासी विकास यादव बेटे के साथ सड़क पार कर रहे थे. उसी क्रम में वे लोग तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए. जिससे आयुष की मौत हो गई.
सड़क जामकर हंगामा करते आक्रोशित लोग ये भी पढ़ेंः बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा. घटना के बाद से पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.