बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्षतिग्रस्त चांदन पुल का निरीक्षण करने पटना से पहुंची टीम, कहा- रिपेयरिंग होगी पैसे की बर्बादी - damaged bridge of banka

पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हीरानंद झा ने बताया कि बिना मतलब के रिपेयरिंग की अनुशंसा करने से कोई फायदा नहीं होगा और सिर्फ पैसे की बर्बादी होगी.

पुल का जांच करते अधिकारी
पुल का जांच करते अधिकारी

By

Published : Jan 22, 2020, 12:17 PM IST

बांका: पटना से तीन सदस्यीय टीम जिले के चांदन नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल की जांच करने बांका पहुंची. पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हीरानंद झा सहित कई इंजीनियरों ने पुल का जायजा लिया. इस दौरान इंजीनियर हीरानंद झा ने बताया कि चांदन पुल का फाउंडेशन फेल कर गया है. उन्होंने कहा कि पुल की ड्राइंग देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इंजीनियर ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल पर फिलहाल भारी वाहनों का आवागमन अभी नहीं हो सकता है.

पुल का राफ्ट क्षतिग्रस्त
डिप्टी चीफ इंजीनियर ने कहा कि पुल का राफ्ट नीचे से बालू स्लाइड कर जाने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. पुल पुराना हो जाने के कारण ये समस्या आई है. उन्होंने कहा कि ड्राइंग देखने के बाद ही इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है और इसकी रिपोर्ट पुल निर्माण निगम को सौंपी जाएगी.

जांच करते अधिकारी

'रिपेयरिंग की अनुशंसा करने का नहीं होगा फायदा'
पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हीरानंद झा ने बताया कि बिना मतलब के रिपेयरिंग की अनुशंसा करने से कोई फायदा नहीं है. ये सिर्फ पैसे की बर्बादी होगी. यहां पर ज्यादा समय नहीं गवाया जा सकता है, इसलिए इस पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा.

बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12 जनवरी को पुल हुआ था क्षतिग्रस्त
बता दें कि बांका का लाइफलाइन कहा जाने वाला पुल 12 जनवरी को क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पुल पर आवागमन को रोक दिया था. इसके बाद जांच के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर हीरानंद झा, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर राम सुरेश राय और सीनियर क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर असलम महमूद बांका पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details