बांका: पटना से तीन सदस्यीय टीम जिले के चांदन नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल की जांच करने बांका पहुंची. पुल निर्माण निगम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हीरानंद झा सहित कई इंजीनियरों ने पुल का जायजा लिया. इस दौरान इंजीनियर हीरानंद झा ने बताया कि चांदन पुल का फाउंडेशन फेल कर गया है. उन्होंने कहा कि पुल की ड्राइंग देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इंजीनियर ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल पर फिलहाल भारी वाहनों का आवागमन अभी नहीं हो सकता है.
पुल का राफ्ट क्षतिग्रस्त
डिप्टी चीफ इंजीनियर ने कहा कि पुल का राफ्ट नीचे से बालू स्लाइड कर जाने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. पुल पुराना हो जाने के कारण ये समस्या आई है. उन्होंने कहा कि ड्राइंग देखने के बाद ही इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है और इसकी रिपोर्ट पुल निर्माण निगम को सौंपी जाएगी.