बिहार

bihar

By

Published : Feb 15, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 10:33 PM IST

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने निकाला जुलूस, कहा- नहीं मानी गई मांगे तो होगी स्कूलों में तालाबंदी

प्रखंड संयोजक परमानंद सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही विद्यालयों में तालाबंदी होगी. इसके लिए शिक्षक दृढ़ संकल्पित हैं. इस दौरान किसी भी सरकारी कार्य में शिक्षक अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे.

banka
banka

बांका: जिले में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैनर तले सभी प्रखंडों में 'समान काम समान वेतन' के साथ-साथ सात सूत्री मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान शिक्षकों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह मशाल जुलूस प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय से निकलकर कोर्ट परिसर होते हुए बांका थाना, जेल गेट, अंबेडकर चौक, गांधी चौक शिवाजी चौक और फिर वापस गांधी चौक पहुंचा.

शिक्षकों ने रखी सात सूत्री मांगें
प्रखंड संयोजक परमानंद सिंह ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. प्रखंड संयोजक ने आगे बताया कि 'समान काम समान वेतन' सहित सात सूत्री मांगों को लेकर यह जुलूस निकाला गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक सरकार के गीदड़भवकी से डरने वाले नहीं है. शिक्षकों की मांग को अगर सरकार हूबहू मान लेती है तो हड़ताल वापस ले लिया जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्कूलों में भी होगी तालाबंदी
प्रखंड संयोजक परमानंद सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही विद्यालयों में तालाबंदी होगी. इसके लिए शिक्षक दृढ़ संकल्पित हैं. इस दौरान किसी भी सरकारी कार्य में शिक्षक अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे.

Last Updated : Feb 15, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details