बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शिक्षकों के साथ हिटलर जैसा व्यवहार कर रहे CM नीतीश, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल - पूर्ण वेतनमान

पूरे प्रदेशभर के नियोजीत शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इसको लेकर बांका में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों के पास साढ़े पांच करोड़ वोट पावर है.

नियोजीत शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर
नियोजीत शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर

By

Published : Feb 29, 2020, 9:06 PM IST

बांका:जिले के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर लगातार धरना पर डटे हुए हैं. शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को बर्खास्त कर डराना चाह रही है. लेकिन शिक्षक डरने वाले नहीं है. शिक्षकों के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह बांका पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार के बर्खास्तगी और गोली से शिक्षक डरने वाले नहीं है.

'गोली खाने को है तैयार'
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को मान-सम्मान से खेल रही है. शिक्षक 24 घंटे सीने पर गोली खाने को तैयार है. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ हिटलर जैसा व्यवहार कर रही है. शिक्षकों को बर्खास्त कर डराया जा रहा है. मांगें पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा. शिक्षक सरकार के किसी धमकी से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार नीतीश सरकार नहीं मानी तो झारखंड के तर्ज पर उन्हें भी सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

'शिक्षकों के 50 लाख वोट'
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल में बिहार विधान परिषद का चुनाव होगा. इस चुनाव में प्रत्याशियों को हराने के लिए निर्णायक वोट की लड़ाई शुरू की जाएगी और आगे बिहार विधानसभा चुनाव में भी नीतीश सरकार को हराने का काम किया जाएगा. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ढाई करोड़ बच्चे पढ़ते हैं. माता-पिता का वोट 5 करोड़ है. पूरे राज्य में 5 लाख शिक्षकों के पास 50 लाख वोट है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर नीतीश सरकार को साढ़े पांच करोड़ वोट के सहारे ताश के पत्ते की तरह गिरा दिया जाएगा. इसलिए शिक्षकों का सम्मान कर वार्ता करें और पूर्ण वेतनमान देने कि दिशा में पहल की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details