बांका: जिले में प्रारम्भिक नियोजित शिक्षकों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर डीईओ को आवेदन सौंपा है. सभी शिक्षक फरवरी महीने से वेतन के भुगतान नहीं होने से नाराज हैं.
फरवरी से नहीं मिला वेतन
शिक्षकों के अनुसार पूरे बिहार के शिक्षकों को फरवरी तक के वेतन का भुगतान हो चुका है. लेकिन बांका जिले के शिक्षकों को जनवरी के बाद से ही वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने हंगामा भी किया.
डीईओ को सौंपा पत्र
शिक्षकों ने कहा कि वॉट्सएप के जरीए उनसे रोजाना सुबह उनकी उपस्थिति मंगा ली जाती है. इसके बावजूद भी तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर उन्होंने चार सूत्री मांगों का पत्र डीईओ को सौंपा है.
मांग नहीं माने जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
इस मौके पर राजीव रंजन ने बताया कि स्कूल में सात बजे से हाजरी देने के लिए सभी को फोटो भी देना पड़ता है. इसके अलावे वे अपने सभी कार्य निरंतर समय से करते हैं. मगर इन सब के बावजूद उन्हें समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन के तरफ से इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.