बांकाः जिले में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक वेतनमान सेवा शर्त सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके अलावा शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रखा है. वहीं, स्कूलों में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप कर दिया है. बुधवार को शिक्षकों ने स्थानीय विधायक सह बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल से मिलकर सरकार से वार्ता करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
शिक्षकों ने मंत्री रामनारायण को सौंपा ज्ञापन, कहा-बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार - नागेश्वर प्रसाद साह
माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी और मूल्यांकन का बहिष्कार कर पठन-पाठन पूरी तरह से ठप कर दिया है. शिक्षकों ने कहा है कि सरकार से सकारात्मक वार्ता होने तक हड़ताल जारी रहेगा.
समझौता होने तक हड़ताल रहेगा जारी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि सरकार बुलाकर जब तक समझौता नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. वहीं, मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे. संयुक्त सचिव ने आगे बताया कि सरकार ने सातवें वेतनमान और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए आठवां वेतनमान लागू करने की बात कही गई थी लेकिन अब तक लागू नहीं किया गया है.
राजस्व मंत्री से मिला सिर्फ आश्वासन
नागेश्वर प्रसाद साह का कहना है वैसे लोगों से मूल्यांकन कार्य करवाया जा रहा है, जिनको ना तो कॉपी का पता है और ना ही सिलेबस का. राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने भी सिर्फ आश्वासन दिया और ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने बताया कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए सीओ और बीडीओ तक का घेराव किया जाएगा.