बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार का मामला, गिरफ्तार शिक्षक के पक्ष में उतरा संघ - banka bihar police recruitment exam

सिपाही भर्ती परीक्षा के दाैरान कदाचार कराने के आराेप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. अब शिक्षक के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ आ चुका है. संघ के सदस्याें ने कहा कि प्रशासन अपनी कमजोरियों को छिपाने और बचने के लिए शिक्षक पर बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसाया है.

Teacher union in favor of arrested teacher during constable recruitment examination in Banka
Teacher union in favor of arrested teacher during constable recruitment examination in Banka

By

Published : Mar 25, 2021, 8:00 AM IST

बांका:जिले के ढ़ाकामाेड़ इंटर काॅलेज परिसर में पिछले दिनाें हुए सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार करवाने का आरोप लगाया गया. इसमें एक शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह को जिला प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन गिरफ्तार शिक्षक के पक्ष में अब प्राथमिक शिक्षक संघ बांका उतर चुका है. इसको लेकर से संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक बैठक हुई.

ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: ...ताकि तबाह ना हो 3 जिंदगी, कोर्ट ने नाबालिग पिता को किया बरी

बैठक में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक प्रवीण कुमार पर कदाचार करवाने के आरोप के कारण गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया गया. इस बैठक में संघ के सदस्याें ने कहा कि प्रशासन ने अपने कमजोरियों को छिपाने और अपने आप को बचाने के लिए शिक्षक को जानबूझकर गिरफ्तार किया है. शिक्षक दोषी नहीं है. सभी शिक्षकों सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला प्रशासन के इस हरकत की घोर निंदा की है.

निष्पक्ष जांच कराने की मांग

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बांका के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा कि कई शिक्षकों के सामने ढ़ाकामाेड़ इंटर काॅलेज के केंद्राधीक्षक ने शिक्षक प्रवीण कुमार के निर्दोष होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने डीएसपी को मोबाइल पर स्पष्ट तौर पर कहा कि शिक्षक निर्दोष है, लेकिन पुलिस ने दबाव देकर मानोनुकूल एफआईआर लिखवाया है. प्रधान सचिव सहित संघ के सदस्याें ने इस प्रकार के कार्य का विरोध किया है. साथ ही मामले की उच्च पदाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

आंदोलन की चेतावनी

इसके अलावाप्रधान सचिव घनश्याम यादव ने कहा कि केंद्राधीक्षक शोभा वर्मा की ओर से जो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, उसमें शिक्षक का नाम अंकित नहीं है. पुलिस ने दवाव बनाकर दूसरी प्राथमिकी दर्ज करवाई. वो भी केंद्राधीक्षक के नाम से नहीं है, केवल शोभा वर्मा नाम से की गई है. उनमें शिक्षक का नाम जबरदस्ती डलवाया गया है. ये जांच का विषय है. प्रधान सचिव ने कहा कि यदि शिक्षक परि बेबुनियाद आरोप लगाकर इस तरह फंसाया गया तो भविष्य में हम सभी शिक्षक किसी भी परीक्षा में भाग नहीं लेंगे. इसलिए जल्द से जल्द शिक्षक प्रवीण कुमार को दोषमुक्त किया जाए. नहीं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details