बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

बांका में एक बार फिर गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का (Teacher Molested Girl Student In Banka) मामला सामने आया है. जहां छात्रा से एक शिक्षक ने छेड़खानी की. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी और बाद में बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत
शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत

By

Published : Nov 19, 2022, 11:05 PM IST

बांका:बिहार के बांका में एक टीचर नेछात्रा के साथ की अश्लील हरकत(Teacher did obscene act with girl student) की. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी.थाना क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय गुलनी-कुशाहा में एक बार फिर से शिक्षक और छात्रा के बीच का रिश्ता कलंकित कर देने की घटना घटी है. उक्त विद्यालय के शिक्षक अश्वनी कुमार ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा की शिकायत पर अविभावक सहित अन्य ग्रामीण उग्र हो गए और विद्यालय पहुंच गए. पहले तो शिक्षक अश्वनी की जमकर धुनाई कर दी फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़े-बिहार में छात्रा ने की शिक्षक की चप्पल से पिटाई.. जानें क्यों.. वीडियो वायरल

शिक्षक ने छात्रा से की अश्ळील हरकत :मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर तीन-चार घंटे तक विद्यालय परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. मध्याह्न भोजन के बाद शिक्षक अश्वनी कुमार हाथों में केला लेकर आए और छात्रा के चेहरे के आगे रख अश्लील टिप्पणी करने लगे. इसकी शिकायत लड़की ने विद्यालय प्रभारी से करने के साथ-साथ घर में परिजनों से भी की. छात्रा की शिकायत पर शनिवार को जैसे शिक्षक विद्यालय पहुंचे कि ग्रामीण टूट पड़े. किसी तरह बीच-बचाव कर विद्यालय के एक कमरे में टीचर को बंद किया गया.

आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई :घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन, पंचायत के मुखिया मीनू सिंह के अलावे थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले गए. इस संबंध में विद्यालय प्रभारी तिलोत्मा कुमारी ने बताया कि इस घटना में छात्रा द्वारा पहले शिकायत नहीं किया गया लेकिन शुक्रवार को छात्रा की मां द्वारा घटना की जानकारी दी गई. बीईओ आमोद कुमार ने बताया कि यदि थाने में मामला दर्ज होता है तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन ने बताया कि घटना निंदनीय है. शिक्षक के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी शिकायत जिला में की जाएगी.

'शिक्षक अश्वनी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यदि पीड़ित पक्षों द्वारा शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.'- पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details