बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े घर से की टाटा सूमो की चोरी - Tata Sumo

बांका में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. बौसी बाजार के एक घर से कार चोरी का मामला सामने आया है.

बौसी बाजार थाना
बौसी बाजार थाना

By

Published : Jun 14, 2020, 1:34 PM IST

बांका: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने शनिवार की दोपहर जिले के बौसी बाजार के दुमका रोड के एक शिक्षक के घर से टाटा सुमो कार गायब कर दिए. ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को बौसी बाजार के सिपुल कुमार साह नाम के एक व्यक्ति के घर से अपराधियों ने टाटा सुमो कार चोरी कर गायब कर दिए. इसके बाद सिपुल कुमार साह ने घटना की सूचना पुलिस को लिखित रूप में दी. जिसमें लिखा गया है कि गाड़ी की चाबी उसके पास थी, जबकि ऑनर बुक, इंश्योरेंस की फोटो कॉपी गाड़ी में रखी हुई थी.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सिपुल कुमार साह के घर से टाटा सुमो गोल्ड बी आर 10 पी ए 9308 के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. वहीं, बांका पुलिस के लिए इस तरह की घटनाएं चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details