बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ट्रक और तेल टैंकर के आमने-सामने की भिड़त में चालक गंभीर रूप से घायल, भागलपुर रेफर - tanker driver injured

रजौन के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोहानी मोड़ के पास तेल टैंकर और बेलगाम ओवरलोडेड ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में तेल टैंकर की गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 1, 2021, 10:48 PM IST

बांका:रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोहानी मोड़ के पास तेल टैंकर और बेलगाम ओवरलोडेड ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें तेल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. साथ ही तेल टैंकर के मालिक और चालक के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

गंभीर स्थिति में घायल तेल टैंकर चालक भागलपुर रेफर
बताया जा रहा कि बौंसी की ओर से लौट रहे तेल टैंकर चालक छपरा के फिरोजपुर निवासी पवन सिंह तेल अनलोडिंग करने के बाद वापस छपरा जा रहा था. इसी क्रम में भागलपुर की ओर से आ रही ओवरलोडेड बेलगाम ट्रक ने सोहनी मोड़ के समीप सामने से जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. जोरदार टक्कर की वजह से तेल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

टैंकर चालक अपनी सीट पर बुरी तरह से फंस गया और दर्द से कराह उठा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि घायल टैंकर चालक का दोनों पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है. काफी खून भी निकल गया था. इसलिए रेफर करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार को कुचला, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में रहा सफल
प्रभारी थानाध्यक्ष ने विकास कुमार ने बताया कि टैंकर चालक के मालिक एवं घायल के घर वालों को सूचित कर दिया है. आमने-सामने की टक्कर इतना जबरदस्त था कि तेल टैंकर के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए. तेल टैंकर के परखच्चे का अगला भाग का कई हिस्सा टुकड़ो में अलग होकर सड़क पर बिखरा गया था. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर अज्ञात ट्रक चालक और वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details