बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार होते ही कटोरिया चौक पर हुई आतिशबाजी, बांटी गयी मिठाईयां - कटोरिया चौक पर आतिशबाजी

बांका के कटोरिया चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया.

खुशी जाहिर करते कार्यकर्ता
खुशी जाहिर करते कार्यकर्ता

By

Published : Feb 9, 2021, 3:39 PM IST

बांका(कटोरिया): बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. कटोरिया चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया. पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने कटोरिया चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के समर्थन में काफी देर तक नारेबाजी भी की.

युवा चेहरों को शामिल करना सराहनीय
पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. जिसमें युवा चेहरों को तरजीह दी गई है. साथ ही सभी जाति और वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया है. उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बिहार में विकास की गति तेज रफ्तार से होगी.

खुशी जाहिर करते कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट

काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के अलावा संतोष केशरी, राजीव चौधरी, आशीष चौधरी, भानु प्रताप सिंह, धनंजय रमानी, अशोक केशरी, राजीव केशरी, विक्रम राम, अर्जुन गुप्ता, देवाशीष वर्णवाल, ऋषिराज सिंह, अशोक साह फूदो, रूपेश साह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details