बांका(कटोरिया): बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. कटोरिया चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया. पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने कटोरिया चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के समर्थन में काफी देर तक नारेबाजी भी की.
युवा चेहरों को शामिल करना सराहनीय
पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. जिसमें युवा चेहरों को तरजीह दी गई है. साथ ही सभी जाति और वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया है. उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बिहार में विकास की गति तेज रफ्तार से होगी.