बांका(बौंसी): जिले में ईंट भट्टे पर काम कर रहे दो मजदूरों की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. घटना बौंसी प्रखंड के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र की है. दोनों मजदूर पड़ोस के ही एक गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र करीब 48- 50 है. मौत की वजह जहरीली शराब पीना बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले 2 मजदूरों की संदेहास्पद मौत - जहरीली शराब पीने से मौत
मामले में बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाए दोनों मजदूरों के शव का रविवार को आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे यह मामला चर्चा और विवादों में है.
![ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले 2 मजदूरों की संदेहास्पद मौत banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10204669-198-10204669-1610374272772.jpg)
जहरीलीशराब पीने से मौत
बताया जा रहा है कि बघवा मैदान के पास ईंट के भट्टे लगाए जा रहे हैं. शनिवार को भट्ठे में आग दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कुछ मजदूरों ने जमकर शराब का किया. इसके बाद दो लोगों की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. मृतक सांपडहर गांव निवासी हैं.
आनन-फानन में किया गया अंतिम संस्कार
मामले में बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाए दोनों मजदूरों के शव का रविवार को आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे यह मामला चर्चा और विवादों में है. इसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रेह हैं.