बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, होली में सभी ने पी थी शराब - अमरपुर में जहरीली शराब पीने से मौत

भागलपुर और मधेपुरा के बाद अब बांका में भी 9 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) हुई है. जबकि लगभग आधे दर्जन लोग शहर के विभिन्न निजी क्लिनिक और भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत
बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत

By

Published : Mar 20, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 8:51 PM IST

बांका:बिहार के बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत (Suspected Death of 9 People in Banka) हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) हुई है. वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि एक ही गांव के दो युवकों की आंखों की रोशनी चली गई है. मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का है.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा के मुरलीगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत.. शराब पार्टी में हुए थे शामिल

जहरीली शराब पीने से मौत: जिले के अमरपुर में जहरीली शराब पीने से मौत (Death By Drinking Poisonous Liquor in Amarpur) की बात सामने आ रही है. हालांकि न तो चिकित्सक और न ही प्रशासनिक अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं लेकिन डॉक्टरों ने रजिस्टर में अल्कोहल टॉक्सीसिटी यानी जहरीली शराब पीने के कारण होने का जिक्र किया है.

9 लोगों की संदिग्ध मौत:बताया जाता है कि डुमरिया के आशीष सिंह और गोड्डा के विश्वसखानी गांव के विजय साह को लेकर जब उसके परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉ विद्यासागर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि कामदेवपुर के राजा तिवारी, ओडैय गांव के संजय शर्मा, अमरपुर के रघुनंदन पोद्दार और डुमरामा के सुमित मेहतर को रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के भागलपुर रेफर कर दिया गया था. सभी की भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. जबकि डुमरिया के राहुल सिंह और पवई के राजू मंडल की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

आनन-फानन में शव का दाह संस्कार:घटना के बाद पुलिस प्रशासन के भय से अधिकांश स्वजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया. बांकी शव को चांदन नदी में दाह संस्कार करवा दिया गया. अभी भी कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉ. अशोक कुमार साह ने बताया कि रेफरल अस्पताल में छह संदिग्ध मरीज आए थे. जिसमें दो की अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई थी. जबकि चार मरीज में उल्टी, बदन दर्द, सिर दर्द, कमजोरी आदि की शिकायत थी. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLA ने शराबबंदी पर उठाए सवाल, कहा- 'शराब की दुकान खुलवाई जाए, रेवेन्यू आने से बिहार का विकास होगा'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 20, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details