बांका:बिहार के बांका में चांदन नदी तट पर पुराने भवनों के अवशेषों का सर्वे (Survey on Chandan River Bank in Banka) आईआईटी कानपुर की टीम विगत कई दिनों से कर रही है. सर्वे टीम का नेतृत्व आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जावेद मल्लिक कर रहे हैं. अभी तक अवशेष स्थल से 1.5 किमी नदी में आगे बढ़कर 45/4 मीटर स्थल का सीमांकन कर जांच किया गया. जीपीआर मशीन और रेडियो तरंग के माध्यम से जमीन के अंदर छिपे भवनों के अवशेषों की खोज की जा रही है. जिससे अवशेष स्थल की खुदाई के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!
फिलहाल सर्वे के लिए 1.5 किमी के एरिया चिह्निंत किया गया है. जिसमें 30/32 का ग्रेप बनाकर ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन (Ground Penetrating Radar Machine) से जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जमीन के अंदर कितनी दूर तक अवशेष स्थल फैला है. उसकी लंबाई और चौड़ाई कितनी है.