बांका(अमरपुर):अमरपुर थानाक्षेत्र के सिहुड़ी मोड़ बलुआ मैदान में लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह , सांसद सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा संबोधन के पहले उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिहार वासियों को CM नीतीश ने ठगने का काम किया- सूरजभान सिंह - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है.
'बिहार की जनता को ठगने का काम किया'
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, बाढ़, सुखाड़, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य समस्याओं की लड़ाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लड़ रहे हैं. आज नीतीश कुमार कहते हैं कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार थी इसलिए पूरा विकास नहीं हो पाया. मैं नीतीश कुमार से पुछना चाहता हूं आपकी सरकार 15 सालों में क्या किया. बिहार में शराबबंदी के नाम पर राजस्व का घाटा कर अफसरों की जेब भरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब समझ चुकी है. वह अब झांसे में नहीं आने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बड़े पापा स्व. रामविलास पासवान कहते थे कि जुल्म करो नहीं और जुल्म सहो नहीं, जीना है तो लड़ना सीखो, कदम-कदम पर मरना सीखो.
लोजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
वहीं, बिहार में शिक्षा की स्थिति बदतर हो गयी है और उच्च शिक्षा के लिए एक भी कॉलेज नहीं है. जिस कारण बिहार के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में जाना पड़ता है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री पति -पत्नी की सरकार पर दोषारोपण कर बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस बार बिहार की जनता पुरी तरह समझ चुकी है और आने वाले 10 नवंबर के दिन नीतीश सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की तर्ज पर राजनीति कर रहे हैं.