बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी निलंबित, अवैध खनन मामले में SP ने की कार्रवाई

बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि रजौन क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी. थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम भी दिया गया था. अवैध बालू के कारोबार को रोकने में नाकाम साबित होने पर रजौन थानाध्यक्ष को निलंबित करना पड़ा.

जौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी निलंबित
जौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी निलंबित

By

Published : Nov 26, 2020, 10:31 AM IST

बांका: बालू के अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. इसको रोकने में पुलिसिया तंत्र नाकाम साबित हो रहा है. अवैध बालू खनन के मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. अवैध बालू के कारोबार को रोकने में नाकाम रहे रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

अल्टीमेटम के बाद भी स्थिति में नहीं हुआ सुधार
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रजौन क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी. जिसको रोकने में रजौन थानाध्यक्ष पूरी तरह से विफल रहे. थानाध्यक्ष को अल्टीमेटम भी दिया गया था. फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. अवैध बालू के कारोबार को रोकने में नाकाम साबित होने पर रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को निलंबित करना पड़ा. थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद एसआई रामविचार सिंह को रजौन थानाध्यक्ष का तत्काल प्रभार दिया गया है.

वाहन चेकिंग अभियान तेज करने का दिया निर्देश
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ थानाध्यक्ष के साथ रिव्यू मीटिंग भी की गई है. जिसमें वारंटी गिरफ्तार करने सहित अन्य केस से जुड़ी समीक्षा की गई. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details