बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: 'कटहल के पेड़ पर मिली लाश', देवर ने भाभी की मांग में डाला सिंदूर.. फिर दोनों ने कर ली आत्महत्या - बांका में महिला और उसके देवर का शव बरामद

प्यार में पागल एक देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर डाला और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली. लड़के का आज ही तिलक होने आने वाला था. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर

प्रेम में पागल देवर भाभी ने की आत्महत्या
प्रेम में पागल देवर भाभी ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 8, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:57 PM IST

बांका:बिहार के बांका में शनिवार सुबह दो बच्चों की मां और उससे प्रेमी (रिश्ते में देवर) की लाश बरामद हुई है. देवर (19 साल) अविवाहित था और शनिवार को उसका तिलक होने वाला था. ग्रामीणों के मुताबिक युवक अपनी भाभी के साथ शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे. इसीलिए दोनों ने आत्महत्या नदी किनारे कटहल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. मामला बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंःBanka Love Story: बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

दिल्ली में काम करता है पतिःबताया जाता है कि महिला का पति दिल्ली में काम करता है. जबकि प्रेमी भी बाहर रह कर ही मजदूरी करता था. आने जाने के क्रम में दोनों में प्यार हो गया. शादी नहीं होने पर दोनों ने साथ में मरने का निर्णय लिया. मृतक के पॉकेट से पुलिस ने सिंदूर की पुड़िया बरामद की है और महिला की मांग में सिंदूर भी साफ दिख रहा है. दोनों ने घर के बाहर नदी किनारे कटहल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी.

लाश देखने के लिए जुट गए लोगःपुलिस ने दोनों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस प्रेम भरी मौत की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है. लाश देखने के लिए आसपास के काफी लोग भी जमा हो गए. सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत होता है. ग्रामीणों ने भी बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम चल रहा था.

"दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. जब परिवार के लोग लड़के के तिलक की तैयारी कर रहे थे और तो उसे यह विश्वास हो गया कि अब दोनों के बीच मिलन नहीं हो सकेगा तो दोनों ने एक साथ मरने के लिए इस तरह का कदम उठाया. दोनों की लाश कटहल के पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- मनीष कुमार, थानाध्यक्ष

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details