बांका:जिले के पंजवारा बाजार में बस से उतरते ही एक युवक की मौतहो गई. इससे बाजार में हड़कंप मच गया. बाजार में कोरोना के कारण युवक की मौत की चर्चा होने लगी.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बताया जा रहा है कि युवक जब बस से उतरा तो उसे उल्टी शुरू हो गई और वो वहीं एक पुलिया के पास लुढ़क गया. लोगों ने उसे पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया लेकिन उसके शरीर में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हो रही थी. कुछ ही देर में उसकी मौतहो गई. मृतक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला स्थित पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के मकरकोला गांव निवासी पंकज यादव के रूप में हुई है. युवक बाराहाट स्थित अपने ससुराल से घर वापस लौट रहा था.
चर्चाओं का बाजार गर्म
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उसके जेब से मिले फोन और अन्य डॉक्यूमेंट से उसके परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस तरह से युवक की मौत के बाद वहां चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.