बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के इस स्कूल से शिक्षक नदारद, 4 किमी जंगल से गुजरकर पढ़ने जाते हैं बच्चे - Students

कार्यरत शिक्षक एक माह से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इस कारण बच्चे को 4 किलोमीटर दूर जंगली रास्ते पर चलकर जनकपुर मध्य विद्यालय जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.

Students
Students

By

Published : Jan 27, 2020, 9:44 PM IST

बांका:जिले के चांदन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां के शिक्षक महीनों से स्कूल से नदारद हैं. इस कारण यहां के बच्चों को 4 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर दूसरे विद्यालय में पढ़ाई करने जाना पड़ता है. वहीं बच्चों को सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है.

शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र परेशान

जंगल के रास्ते स्कूल जाते हैं बच्चे
इस प्राथमिक विद्यालय में 30 नियमित छात्र हैं. लेकिन यहां मात्र एक शिक्षक मुचकुंद राय प्रभार में हैं. ग्रामीण और छात्रों का कहना है कि कार्यरत शिक्षक एक माह से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इस कारण बच्चे 4 किलोमीटर दूर जंगली रास्ते पार कर जनकपुर मध्य विद्यालय जाकर पढ़ाई करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

शिकायत होने पर होगी कार्रवाई
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग भले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा और शिक्षक को अनिवार्य बनाने की बात करते हों, लेकिन बांका जिले का यह स्कूल सरकार और स्थानीय प्रशासन की दावों की पोल खोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details