बांका (कटोरिया): राज्य सरकार के निर्देश पर कटोरीया और आसपास के क्षेत्रों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सोमवार से छ्ठी से आठवीं क्लास तक की कक्षा में पढ़ाई शुरू हुई. वहीं लंबे समय बाद खुले स्कूल में पहुंचे छात्र-छात्राओं का शिक्षक, शिक्षिकाओं और महिला रसोईया द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
वेलकम कार्ड लेकर खड़े रहे शिक्षक
कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में काफी समय बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं का स्कूल में स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान विद्यालय के कई शिक्षक प्रवेश द्वार के पास वेलकम कार्ड लेकर भी खड़े रहे. छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानाध्यापक तुलसीदास के नेतृत्व में हुई इस अनूठी पहल की काफी सराहना भी हो रही है.