बांका में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पिटाई बांकाः बिहार के बांकामें इंटर की परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर हंगामा हो गया. छात्रों ने केंद्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (Static Magistrate beaten up in Banka) . यह घटना जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के डॉ. हरिहर चौधरी इंटरस्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र की है. यहां पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अमरपुर के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल के साथ परीक्षा की दूसरी पाली खत्म होने पर कुछ उपद्रवी छात्रों ने मारपीट की.
ये भी पढ़ेंः बांकाः नल जल योजना में कमीशन नहीं मिलने पर परिवार सहित वार्ड सदस्य की पिटाई
अस्पताल में चल रहा इलाजः मारपीट में कल्याण पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें गंभीर चोट आई है. इसके बाद केंद्र पर मौजूद कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. यहां पर जख्मी अधिकारी का उपचार किया गया. हालांकि डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बांका भेज दिया, लेकिन वह अपने परिजनों के पास भागलपुर चले गए.
लाठी-डंडे से लैस होकर आये थे हमलावरः घटना के संबंध में पीड़ित पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा खत्म होने के दौरान जैसे ही वह घर जाने के लिए निकले, पहले से घात लगाए बैठे छात्र रजा उल रोल कोड 72025 रोल नंबर 23030124 उच्च विद्यालय जयपुर ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमलावर लगभग 20 से 25 की संख्या में थे. सभी केंद्र पर आकर चारो ओर से उन्हें घेर लिया और फिर मारपीट की.
"परीक्षा केंद्र के बाहर 15-20 लड़के लाठी डंडा लेकर खड़े थे. मैं जैसे ही बाहर गया मुझ पर उच्च विद्यालय जयपुर का आरोपी छात्र रजा उल ने लाठी से वार कर दिया. इसके बाद उसके सभी साथी मेरे साथ मारपीट करने लगे"- पंकज जायसवाल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट
बाराहाट में आरोपियों के विरुद्ध दर्ज करवाया मामलाः पंकज जायसवाल ने बताया पूर्व में इस छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया था. इस वजह से वह छात्र को अच्छी तरह से पहचान रहे थे. इस संबंध में अधिकारी ने देर रात बाराहाट थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि डॉक्टर हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट के मामले में एक आवेदन मिली है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
"डॉक्टर हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट के मामले में एक आवेदन मिली है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी"- सतीश कुमार, थानाध्यक्ष, बाराहाट