बांका: बिहार के नवादा में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मामला रजौन थाना क्षेत्र के चकझोड़ा गांव का है. जहां एक पिता ने अपने बेटे को पढ़ाई को लेकर डांट फटकार लगाई. तो उसी फटकार से आहत नौवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या करने का मन बना लिया. बताया जा रहा है कि छात्र नाना के घर में रहकर पढ़ाई करता था. किसी ने उसके पिता से उसकी पढ़ाई कम करने की शिकायत किया थी. जिससे पिता ने अपने बेटे को पढाई पर ध्यान देने को लेकर डांट दिया.
Banka News: पिता ने बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा तो नौवीं कक्षा के छात्र ने कर ली आत्महत्या - Suicide in Banka
बिहार के बांका में छात्र की आत्महत्या (Student Commits Suicide in Banka) की खबर सामने आई है. यहां एक पिता को अपने बेटे को पढ़ने के लिए डांटना महंगा पड़ गया. पिता के डांट से नाराज बेटे ने गुस्से में अपनी ही जान ले ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-Nawada News: नवादा में महिला ने की आत्महत्या, पति से चल रहा था विवाद
नौवी के छात्र ने लगाई फांसी: जिस समय छात्र ने फांसी लगाई उस वक्त घरवाले घर से बाहर गए थे. धनकुंड थाना क्षेत्र के हरेरामपुर गांव निवासी मनोज पासवान के करीब 15 वर्षीय पुत्र राजकुमार उर्फ प्रिंस थाना क्षेत्र के चकझोड़ा गांव में अपने नाना शिक्षित पासवान के यहां रहकर नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. छात्र को शनिवार की रात को उसके पिता ने पढ़ाई को लेकर अपने डांटा. जिससे आहत होकर छात्र ने नाना के घर में ही एक कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच: घटना की जानकारी रजौन थाना को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक छात्र के पिता के बयानों पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अगर कोई बात सामने आती है तो मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा.