बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Matric Exam 2023: बेटे को जन्म देने के 2 घंटे बाद छात्रा ने दी मैट्रिक की परीक्षा, एम्बुलेंस से पहुंची सेंटर - बांका में मैट्रिक परीक्षा

बिहार में चल रही मैट्रिक परीक्षा के बीच बांका से एक मोटिवेट करने वाली खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर हर छात्रा और महिला को गर्व होगा. बांका में एक छात्रा बच्चे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद एग्जाम सेंटर पहुंच गई. दरअसल बुधवार को हुई विज्ञान की परीक्षा में वो शामिल हुई और अपना साल बर्बाद होने से बचा लिया.

बांका में  प्रसव के बाद छात्रा ने दी मैट्रिक परीक्षा
बांका में प्रसव के बाद छात्रा ने दी मैट्रिक परीक्षा

By

Published : Feb 16, 2023, 11:48 AM IST

बांका:बिहार के बांका में चांदन प्रखंड मुख्यालय के एमएम केजी उच्च विद्यालय में एक 22 वर्ष की छात्रा रुकमिणी कुमारी गर्भवती अवस्था में मैट्रिक की परीक्षादे रही थीं. पहले दिन मंगलवार को गणित की परीक्षा अच्छी तरह देकर घर चली गईं. दूसरे दिन की तैयारी के लिए वह रात को पढ़ाई कर रही थीं. तभी 14 फरवरी देर रात प्रसव के दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद परिवार वालों ने रुकमिणी को अस्पताल पहुंचाया. जहां बुधवार को सुबह छह बजे उसने एक बेटे को जन्म दिया.

ये भी पढ़ेंःBihar Matric Exam 2023: इसबार गणित के प्रश्न आसान होने से छात्रों में खुशी, कहा-'अच्छे नंबर आएंगे'

एम्बुलेंस से परीक्षा केन्द्र पहुंचाया गयाःबुधवार सुबह प्रथम पाली में उनका दूसरा पेपर विज्ञान था. तब वो चिकित्सक डॉ. भोलानाथ से परीक्षा देने के लिए इजाजत मांगने लगीं. चिकित्सकों ने मना किया और परिवार वालो ने भी समझाया, लेकिन रुकमिणी नहीं मानी, उसकी जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा. फिर दो घंटे पहले मां बनी छात्रा को चिकित्सक की सलाह पर एम्बुलेंस से परीक्षा केन्द्र पहुंचाया गया.

बुधवार को बच्चे का हुआ जन्मःछात्रा रुकमिणी कुमारी ने कटोरिया प्रखंड के किसी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप में पढ़ाई की है. जबकि उसकी शादी प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के पैलवा गांव में हुई थी. मैट्रीक परीक्षा से 9 महीने पहले ही वो गर्भवती हुई थी. यही वजह है कि चल रही परीक्षा के दौरान में ही उसे प्रसव पीड़ा हुई और बुधवार को बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद उसने चिकित्सों की देखरेख में उसी दिन विज्ञान की परीक्षा दी.

परीक्षा के प्रति उत्साह देख डॉक्टर ने दी इजाजतः इस संबंध में डॉ. भोलानाथ ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद रुकमिणी परीक्षा देने की जिद पर अड़ी रही. उसी के परीक्षा के प्रति उत्साह को देख कर एएनएम इंदू कुमारी, शिखा चौधरी, मालती कुमारी और रुपम कुमारी ने कड़ी मशक्कत के बाद ससमय प्रसव कराया. बेटा पैदा होने और परीक्षा ना छूटने की दोहरी खुशी प्राप्त कर रुकमिणी काफी खुश दिख रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details