बांका:जिले के सभी प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के पास सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों ने सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सहित प्रधान सचिव आरके महाजन का पुतला दहन किया. शिक्षकों ने सरकार से दमनात्मक कार्रवाई को जल्द से जल्द रोकने की मांग की.
बांका: हड़ताली शिक्षकों ने CM और डिप्टी CM का किया पुतला दहन, कहा-सरकार नहीं ले रही कोई सुध
17 फरवरी से हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने बांका में सीएम, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि 22 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं लिया है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
22 दिनों से जारी है हड़ताल
समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जिले भर के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक बीते 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों के समर्थन में 22 दिनों से चल रही इस आंदोलन में शिक्षक कई तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रखंड कार्यालय के पास एकत्रित होकर नियोजित शिक्षकों ने होली से पहले सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
'सरकार नहीं ले रही कोई सुध'
बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड संयोजक परमानंद सिंह ने बताया कि सरकार के दमनकारी नीति और दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में होली से पहले होलिका दहन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और प्रधान सचिव आरके महाजन का पुतला दहन किया गया है. हड़ताल के 22 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.